कैथल: पूर्व सैनिकों ने गुहला विधायक के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
कैथल, 21 जनवरी (हि.स.)। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की ओर से बुधवार काे हल्का गुहला के विधायक देवेंद्र हंस के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन 19 जनवरी की उस घटना को लेकर किया गया, जिसमें उप मंडल अधिकारी कैप्टन श्याम कमल के साथ किए गए व्यवहार को पूर्व सैनिकों ने निंदनीय, ओछा और असहनीय बताया।
प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने कहा कि इस घटना से न केवल पूर्व सैनिकों बल्कि पूरे सैनिक समाज में भारी रोष है। उन्होंने मांग की कि विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का वीडियो राष्ट्रीय स्तर तक पूर्व सैनिकों के पास पहुंच चुका है। पूर्व सैनिकों ने इस मामले में उपायुक्त अपराजिता और जिला पुलिस अधीक्षक उपासना को ज्ञापन सौंपा। दोनों अधिकारियों से इस विषय पर बातचीत हुई, जिसमें उपायुक्त ने जांच और समाधान के लिए कुछ समय मांगा, जिसे पूर्व सैनिकों ने स्वीकार किया।
एसोसिएशन ने यह भी बताया कि वे इस मामले को लेकर कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला और कलायत विधायक विकास सहारण से भी मुलाकात करेंगे, ताकि इस प्रकरण में उचित हस्तक्षेप हो सके। प्रदर्शन के दौरान हवलदार जगदीश कुमार गुलियाना, कैप्टन रवि दत्त शर्मा, एयरमैन एक्स सर्विसमैन हरियाणा के राज्य प्रधान धर्मवीर सहित कई वरिष्ठ पूर्व सैनिकों ने विधायक की कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सैनिक समाज अपने मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा। इस रोष प्रदर्शन में थल सेना, वायु सेना, नौसेना और बीएसएफ से जुड़े अनेक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और एक स्वर में माफी की मांग की। सभी ने कहा कि सैनिक देश के सम्मान के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता है, इसलिए अपने आत्मसम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

