home page

कैथल: चैंक में फर्जीवाड़ा कर लाखों की धोखाधड़ी, दो काबू

 | 
कैथल: चैंक में फर्जीवाड़ा कर लाखों की धोखाधड़ी, दो काबू


कैथल, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चेक से छेड़छाड़ कर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुराना रोड कैथल निवासी राजकर्ण ने शिकायत दी थी कि 30 अप्रैल को खुराना रोड निवासी दीपक ने उसे चार लाख रुपये का चेक दिया था, जिसे उसने बैंक के चेक बॉक्स में डाल दिया था। इसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक से मिलीभगत कर चेक को बॉक्स से निकाल लिया गया और ब्लेड से चेक का क्रॉस हटाकर किसी अन्य राजकर्ण के खाते में लगा दिया गया, जिससे चार लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई।

जब शिकायतकर्ता ने बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से इस बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि चेक क्लियर हो चुका है और धमकी भी दी गई कि जो कर सकते हो कर लो। इस पर थाना शहर में मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में पीएसआई संदीप कुमार की टीम ने की। जांच के दौरान गांधीनगर (जम्मू-कश्मीर) निवासी सुनील और रायपुरा जिला फाजिल्का (पंजाब) निवासी गुरदित्ता सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले विक्रम नगर, जम्मू निवासी दीपक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी बैंक चेक बॉक्स से चेक चोरी कर उनमें छेड़छाड़ करके धोखाधड़ी से पैसे निकालते थे। आरोपियों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में इस तरह के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी सुनील के कब्जे से एक पेंसिल भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल चेक से छेड़छाड़ में किया जाता था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे