कैथल: कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 14 लाख रुपये हड़पे
कैथल, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले के सीवन क्षेत्र में तीन आरोपियोंने एक दंपती को कनाडा भेजने का झांसा देकर 14 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर सीवन थाना पुलिस ने बुधवार काे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेरा दाबन सीवन निवासी गुरशरण कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब दो वर्ष पहले उसके पड़ोसी बिजेंद्र ने उसे बताया कि वह एक ऐसे एजेंट को जानता है जो उसका और उसके पति का कनाडा का वीजा लगवा सकता है। इसके बाद बिजेंद्र ने उनके दस्तावेज लेकर उन्हें पानीपत निवासी रवि राणा से मिलवाया। रवि राणा ने आगे उन्हें उमरपाल नामक व्यक्ति से मिलवाया। आरोपियों ने कनाडा भेजने के लिए उनसे कुल 20 लाख रुपये की मांग की और अलग-अलग समय पर उनसे 14 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका विदेश जाना तय हो जाएगा और एक जून 2024 की फ्लाइट भी बता दी।
पीड़ितों ने बताया कि जब वे निर्धारित तिथि पर फ्लाइट लेने दिल्ली पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरोपियों द्वारा दिया गया वीजा फर्जी है। जब उन्होंने उमरपाल से अपने रुपये वापस मांगे तो उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी। मामले के जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

