सूरत में तीन बच्चियों की संदिग्धावस्था में मौत
- घटना की जानकारी पर महापौर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी न्यू सिविल हॉस्पिटल पहुंचे
सूरत, 30 नवंबर (हि.स.)। सूरत के सचिन क्षेत्र के पाली गांव में रहने वाले श्रमिक परिवार की 3 बच्चियों की शुक्रवार आइसक्रीम खाने के बाद संदिग्धावस्था में मौत से हड़कंप मच गया। एक साथ 3 बच्चियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद शनिवार सुबह सूरत के महापौर दक्षेश मवाणी न्यू सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत को लेकर कई तरह की बातें समाने आ रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असली वजह सामने आएगी। मृतक बच्चियों के नाम दुर्गा कुमारी महतो (12), अमिता महतो (14), अनिता महतो (8) हैं।
जानकारी के अनुसार, सूरत के पाली गांव में रहने वाले श्रमिक परिवार की 3 बच्चियों ने शुक्रवार को आइसक्रीम खाया था। इसके बाद तीनाें ठंड लगने की वजह से आग तापने लगी। बताया गया कि आग तापने के दौरान धुंआ लगने के बाद तीनों बच्चियाें की तबियत बिगड़ लगी और उल्टियां शुरू हाे गई। परिजनों ने बताया कि बच्चियों की हालत बिगड़ने पर सबसे पहले तीनों को एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर इनमें से एक बच्ची दुर्गा कुमारी को नवसारी के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से रात्रि के समय बच्ची को अन्य हॉस्पिटल में ले जाने का दबाव डाला जाने लगा। बाद में परिजन बच्ची को लेकर सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। वहीं दुर्गा कुमारी को भी उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद न्यू सिविल हॉस्पिटल में दाखिल किया गया। लेकिन, उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया। इसके कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। जबकि दो बच्चियों अमिता और अनिता की शनिवार सुबह मौत हो गई।
सिविल हॉस्पिटल के आरएमओ डॉ. केतन नायक ने बताया कि तीनों बच्चियों के शव का पोस्टामार्टम कराया गया है। शाम तक रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आइस्क्रीम खाने, धुंआ लगने या किसी कारण से उनकी मौत हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय