सूरत: पानी की टंकी गिरने पर सरकार सख्त, तीन अधिकारी निलंबित, निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई के आदेश
सूरत, 21 जनवरी (हि.स.)। सूरत के मांडवी तहसील स्थित तड़केश्वर गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी ढहने की घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही सरकार ने जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
तड़केश्वर गांव में आसपास के 34 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विशाल पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद जब पहली बार पानी भरकर परीक्षण किया जा रहा था, तभी पूरा स्ट्रक्चर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस घटना को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जल आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ईश्वर ठाकोर पटेल ने बयान देते हुए कहा, यह अत्यंत गंभीर लापरवाही है। भ्रष्टाचार में लिप्त एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे निर्माण की गुणवत्ता और इस्तेमाल किए गए मटेरियल की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सरकारी कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता करने वालों के लिए यह मामला एक सख्त चेतावनी साबित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

