उत्राण स्टेशन पर मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
सूरत, 21 जनवरी (हि.स.)। वडोदरा मंडल के उत्राण स्टेशन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ रेल सुरक्षा बल ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चोरी किया गया पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है।
पश्चिम रेलवे, वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सक्सेना की विज्ञप्ति के अनुसार बीते 14 जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने उत्राण स्टेशन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे का सील तोड़ दिया। इसकी सूचना स्टेशन के पॉइंट्समैन ने स्टेशन मास्टर को दी।
जांच के दौरान घटनास्थल से लगभग 20 फीट दूर झाड़ियों में 13 चावल की बोरियां पड़ी हुई मिलीं, जिनका कुल वजन करीब 625 किलोग्राम था। इस प्रकार चोरी किया गया पूरा मुद्दामाल बरामद कर लिया गया।
आरोपितों की पहचान के लिए आरपीएफ ने आसपास की सोसाइटियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। इसके बाद अंकलेश्वर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक और अपराध शाखा की टीम द्वारा क्षेत्र में गुप्त निगरानी रखी गई। 18 जनवरी को कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले आरोपित महेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी सुरेंद्रनगर और वर्तमान में सूरत में मजदूरी करने वाला, को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उतरायण के दिन मालगाड़ी का सील तोड़कर चावल की बोरियां चोरी करने की बात स्वीकार की।
इसके अलावा मुखबिर की सूचना के आधार पर सूरत निवासी आकाश (उम्र 22 वर्ष) को भी आरपीएफ स्टाफ ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने भी अपना अपराध कबूल कर लिया।
फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

