अमेजन के वेयर हाउस पर बीआईएस की छापेमारी, 5834 गैर प्रमाणित उत्पाद जब्त

 | 
अमेजन के वेयर हाउस पर बीआईएस की छापेमारी, 5834 गैर प्रमाणित उत्पाद जब्त


अहमदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडडर्स (बीआईएस) के अधिकारियों ने मेसर्स अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लि. के अहमदाबाद के बावला स्थित वेयरहाउस पर छापेमारी की। बीआईएस प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर की गई इस कार्रवाई में बीआईएस मार्क के बगैर घरेलू उपयोग के 5834 उपभोक्ता वस्तुओं को जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई गई है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बीआईएस के अहमदाबाद निदेशक सुमित सेंगर के निर्देश पर 27 मार्च को अमेजन वेयरहाउस में एन्फोर्समेंट छापेमारी की गई। इस दौरान घरेलू उपयोग के लिए 563 इन्स्यूलेटेड फ्लास्क, फूड पैकेजिंग के लिए 3536 एल्यूमीनियम फॉइल, 779 डोमेस्टिक स्टेनलेस स्टील वैक्यूम फ्लास्क/बोतल, 152 प्लास्टिक फीडिंग बोतल, 613 इलेक्ट्रिक खिलौना और 191 नॉन इलेक्ट्रिक खिलौने मिलाकर कुल 5834 कन्ज्यूमर गुड्स जब्त किए गए। सभी बगैर बीएसआई स्टैंडर्ड मार्क के रखे गए थे। सरकार के नियम के अनुसार उत्पादों को बगैर बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क के ना तो इसे बेचा सकता है और ना ही इसका संग्रह किया जा सकता है। इस नियम के उल्लंघन पर दो साल तक कैद या 2 लाख रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती है। दोबारा ऐसा करते पकड़े जाने पर 5 लाख रुपये का जुर्माना, जो कि पकड़े गए सामान की कीमत का 10 गुणा तक जुर्माना वसूला जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय