गुजरात मीडिया क्लब की नई टीम ने कार्यभार संभाला, निर्णय बने अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी शत्रुघ्न को

 | 
गुजरात मीडिया क्लब की नई टीम ने कार्यभार संभाला, निर्णय बने अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी शत्रुघ्न को


गुजरात मीडिया क्लब की नई टीम ने कार्यभार संभाला, निर्णय बने अध्यक्ष, सचिव की जिम्मेदारी शत्रुघ्न को


अहमदाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। गुजरात मीडिया क्लब (जीएमसी) की चुनावी प्रक्रिया के बाद 2025-27 के लिए नई कार्यकारी समिति की घोषणा की गई है।

निर्वाचन अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए निर्णय कपूर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। क्लब के उपनियमों के अनुसार अध्यक्ष ने आगामी दो वर्षों के लिए नौ पदाधिकारियों की टीम का गठन किया है।

जीएमसी पदाधिकारी : अध्यक्ष- निर्णय कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- दीक्षित सोनी, उपाध्यक्ष- आशीष अमीन, राजीव पाठक, महासचिव- संजय पांडेय, सचिव- शत्रुघ्न शर्मा, संयुक्त सचिव- मनीष देसाई, भार्गव पारिख, कोषाध्यक्ष- अजीत सोलंकी। इसके अतिरिक्त, गुजरात भर के मीडिया संस्थानों और पेशेवरों का व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए छह सदस्यों को जीएमसी कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है जिनमें धवल भरवाड़, योगेश चावड़ा, मदन मेनन, हिमांशु उपाध्याय, रुतम वोरा, अलकेश पटेल के नाम हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय