आरोपों की स्वीकाराेक्ति के बाद कणजीपाणी के तलाठी निलंबित
पंचमहल, 05 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के पंचमहल जिले के जांबुघोड़ा तहसील स्थित कणजीपाणी ग्राम पंचायत के सचिव (तलाठी) अर्जुन मेघवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बड़ी संख्या में लव मैरिज रजिस्ट्रेशन करके लाखों रुपये कमाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने यह कड़ी कार्रवाई की है।
सूत्रों के अनुसार तलाठी अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे स्वयं यह स्वीकार करते नजर आए कि उन्होंने एक ही वर्ष में लगभग 2000 विवाहों की रजिस्ट्रेशन किए हैं। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रति रजिस्ट्रेशन 2500 रुपये लेते थे और इस तरह उन्होंने कुल 50 लाख रुपये कमाए, जिससे उन्होंने राजस्थान में जमीन भी खरीदी।
इस मुद्दे पर पटेल समाज के एसपीजी ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल ने मीडिया के सामने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि “पूरा गुजरात यहां आता है और कणजीपाणी के तलाठी द्वारा गलत तरीके से विवाह रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं।” मामला सामने आते ही प्रशासन में खलबली मच गई थी।
वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हुए पंचमहल जिला विकास अधिकारी ने तलाठी अर्जुन मेघवाल को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। साथ ही, पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
---------------
ं
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

