home page

सूरत की राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 से अधिक गाड़ियाँ

 | 
सूरत की राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 से अधिक गाड़ियाँ


सूरत की राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 से अधिक गाड़ियाँ


सूरत, 10 दिसंबर (हि.स.)। सूरत के पांडेसरा-पर्वत पाटिया क्षेत्र स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें मार्केट की सातवीं और आठवीं मंज़िल तक फैल गईं। मौके पर पिछले दो घंटे सेे व्यापक स्तर पर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस का बड़ा दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की 22 से अधिक गाड़ियाँ लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं। दो घंटे से अधिक समय से आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं। घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर भीड़ और यातायात को नियंत्रित कर दिया गया है। स्थानीय नागरिकों से पुलिस और फायर ब्रिगेड को सहयोग करने की अपील की गई है।

फायर अधिकारी ईश्वर पटेल के अनुसार, शुरुआती जांच में वायरिंग में आई खराबी के कारण आग फैलने की आशंका है।हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे