वडोदरा शहर में 616.54 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
-आवास योजना के लाभार्थियों को मिली उनके घरों की चाबियां
वडाेदरा, 30 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को वडोदरा महानगर पालिका की ओर से आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में वडोदरा शहर की एक स्थायी समस्या को हल करने के लिए अलकापुरी रेलवे अंडरपास के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने वडोदरा महानगर पालिका की ओर से आयोजित विकास उत्सव के अंतर्गत शिलापट्ट का अनावरण कर 616.54 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ल एवं अन्य अग्रणियों की उपस्थिति में वडोदरा वासियों को जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, आवास निर्माण, बरसाती एवं शहरी गटर व्यवस्था, सड़क, पुल और ठोस कचरे के प्रबंधन जैसे विकास कार्यों की भेंट मिली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता एवं अन्य कार्यों के लिए नए वाहनों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय गुजरात में शहरी विकास का वार्षिक बजट केवल 750 करोड़ रुपए हुआ करता था, जबकि इस वर्ष राज्य सरकार ने शहरी विकास के लिए बजट में 21,916 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पहले राज्य की नगर पालिकाओं में साल में 5 या 10 लाख रुपये के विकास कार्य होते थे, तो खुशी की लहर दौड़ जाती थी। वहीं, आज एक ही दिन में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में वडोदरा को आउटग्रोथ (बाहरी) क्षेत्रों में विकास के लिए 68 करोड़ रुपये और वडोदरा महानगर पालिका को शहरी विकास के लिए 756 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वडोदरा के विकास के लिए धन के आवंटन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वडोदरा अधिक स्वच्छ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि वडोदरा ने स्वच्छता को अपना स्वभाव बना लिया है। हम वडोदरा को इसी तरह स्वच्छ रखें क्योंकि स्वच्छता के संस्कार हमें विरासत में मिले हैं। उन्होंने लोगों से स्वच्छ वडोदरा अभियान में योगदान देने का अनुरोध भी किया। वडोदरा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संकल्प व्यक्त करते हुए मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ल ने कहा कि यह सरकार निरंतर विकास को समर्पित है। वडोदरा में हर तीन से चार महीने में विकास का उत्सव मनाया जाता है और मुख्यमंत्री उसमें उपस्थित रहकर सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने राज्य सरकार के समर्थन से राज्य के विकास में वडोदरा महानगर पालिका के योगदान को लेकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां प्रदान की गई। महापौर पिंकी सोनी ने सभी का स्वागत करते हुए 616 करोड़ रुपए से अधिक के विकास आयोजन की जानकारी देने के साथ-साथ वडोदरा के विकास को लगातार समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री और गुजरात सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ हेमांग जोशी, विधायक योगेशभाई पटेल, मनीषाबेन वकील, केयूर रोकड़िया, चैतन्यभाई देसाई, पूर्व सांसद रंजनबेन भट्ट, उप महापौर श्री चिराग बारोट, मनपा के पदाधिकारी, नगर सेवक, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह, पार्टी के पदाधिकारी, मनपा आयुक्त दिलीप राणा सहित कई अधिकारी, लाभार्थी और नगरजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय