केन्द्र ने 14 किलोमीटर लंबे इडर-बडोली बाईपास के लिए 750 करोड़ रुपये मंजूर किए

 | 
केन्द्र ने 14 किलोमीटर लंबे इडर-बडोली बाईपास के लिए 750 करोड़ रुपये मंजूर किए


•गुजरात में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक और भेंट

• मेहसाणा एवं शामळाजी की ओर जाने वाला यातायात सुगम बनेगा

अहमदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर का दायरा बढ़ाने के लिए एक और भेंट दी गई है। साबरकांठा जिले में इडर से बडोली तक के 14 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 705 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की। इस 4 लेन बाईपास का निर्माण होने से इडर में यातायात समस्या दूर होगी तथा मेहसाणा एवं शामळाजी की ओर जाने यातायात सुगम बनेगा।

राजस्थान के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात को मिली इस भेंट पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस 4 लेन रोड निर्माण के लिए 705.09 करोड़ रुपए मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य से इडर में यातायात की समस्या दूर होने के साथ अंबाजी एवं राजस्थान के साथ कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी और तेज यात्रा सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री के दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व में केन्द्र व गुजरात सरकार के समन्वय समान इस डबल इंजन सरकार के कारण लगातार लोकाभिमुख विकास हो रहा है और ढाँचागत सुविधाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन साकार हुआ है।

नेशनल हाईवे 168जी पर बाईपास का निर्माण

नितिन गडकरी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में कहा कि इस बाईपास का साबरकाँठा में नेशनल हाईवे 168जी पर निर्माण होगा। नेशनल हाईवे 168जी मेहसाणा से शुरू होकर विसनगर, वडनगर, खेरालू, बडोली, भिलोडा होते हुए शामळाजी के पास नेशनल हाईवे 48 तक जाता है। यह हिस्सा इडर से गुजरता होने के कारण शहर में अक्सर भारी यातायात समस्या पैदा होती है। इसके अलावा; मेहसाणा एवं शामळाजी की ओर जाने वाले यातायात के लिए इडर महत्वपूर्ण ट्रांजिट नोड है। इन समस्याओं के निवारण के लिए इस रोड को 4 लेन में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे सुरक्षा व यातायात की सुगमता सुनिश्चित होगी।

बाईपास में 2 मेजर ब्रिज, 1 आरओबी तथा 4 व्हीकल अंडरपास

नेशनल हाईवे 168जी पर मणियोर से इडर शहर का बाईपास शुरू होगा, जो बडोली जंक्शन से आगे शामळाजी हाईवे तक जुड़ेगा। 14.2 किलोमीटर लंबा यह बाईपास मणियोर से शुरू होकर सापावाडा, लालोडा, सवगढ छावणी, बुढिया तथा वाँसडोल से आगे बढ़कर बडोली तक पहुँचेगा। इस बाईपास में 2 मेजर ब्रिज, 1 माइनर ब्रिज, 1 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) तथा 4 व्हीकल अंडरपास (वीयूपी) का निर्माण किया जाएगा।

तीन पैकेज में 168जी नेशनल हाईवे का निर्माण

मेहसाणा से शामळाजी तक तीन पैकेज में 4/2 लेन नेशनल हाईवे 168जी का कार्य हाल में अलग-अलग स्तर पर जारी है, जिसमें दूसरे पैकेज अंतर्गत इडर-बडोली बाईपास कार्य के लिए यह मंजूरी दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय