गिर सोमनाथ जिले में चार बड़े बंदरगाह विकसित किए जाएंगे: राघवजी पटेल

 | 
गिर सोमनाथ जिले में चार बड़े बंदरगाह विकसित किए जाएंगे: राघवजी पटेल


गांधीनगर, 27 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार ने गिर सोमनाथ जिले में चार बड़े बंदरगाहों को विकसित करने का ऐलान किया है। वेरावल स्थित

मत्स्य बंदरगाह को विकसित करने का काम शुरू हाे चुका है। वहां मत्स्यउद्योग से संबंधित आवश्यक सुविधाएं दो चरणों में उपलब्ध कराई

जा रही हैं। यह जानकारी गुरुवार को मत्स्योद्योग मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में दी।

विधानसभा में मत्स्योद्योग मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सागरखेड़ू सम्मेलन-2012 के दौरान राज्य में नए मत्स्य बंदरगाह विकसित करने की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य सरकार नए बंदरगाहों को विकसित करने की दिशा में प्रयत्नशील है। मंत्री ने कहा कि वेरावल स्थित बंदरगाह पर जरूरी आधुनिक व्यवस्थाओं लैंडिंग-बर्थिंग फैसिलिटी, ऑक्शन हॉल, ब्रेकवाटर और मत्स्य संरक्षित रखने की सुविधाओं का समावेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पार्ट-ए के तहत मरीन स्ट्रक्चर जेटी, वार्फ वॉल वैगेरह, पार्ट-बी में ड्रेजिंग, सॉइल रिक्लेमेशन और पार्ट-डी के तहत इस्टर्न और वेस्टर्न ब्रेक वॉटर, हार्बर रिस्टोरेशन का समावेश किया गया है। इसी तरह दूसरे चरण में पार्ट-सी के तहत ऑन शोर स्ट्रक्चर-प्रशासनिक बिल्डिंग,ऑक्शन हॉल, बोट रिपेयर शॉप, डोरमेट्री, गीयर शेड, रेस्ट शेड, नेट मेंडिंग शेड, फीश हैंडलिंग एरिया, रेडियो कम्यूनिकेशन टावर, कम्पउंड वॉल, डीजी रूम, कम्यूनिटी हॉल, रेस्टोरेंट, रोड, सेनिटेशन फेसिलिटी वैगेरह समेत पार्ट-ई अंतर्गत वाटर सप्लाइ और पार्ट-एफ अंतर्गत इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल आदि सुविधाओं के विकसित करने की योजना है।

मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि वेरावल में मछली पकड़ने के बंदरगाह के विकास से मछली पकड़ने वाली नौकाओं की आवाजाही के लिए अधिक जगह मिलेगी। मौजूदा बंदरगाहों पर भीड़ कम होगी, मछली पकड़ने की गुणवत्ता में सुधार होगा और निर्यात में वृद्धि होगी। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इन सभी उपायों के जरिए मत्स्यपालन से जुड़े लोगों की आय बढ़ेगी, रोजगार सृजन बढ़ेगा, स्थानीय लोगों को पर्यटन का विकल्प मिलेगा और मछुआरों की आजीविका और जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय