नडियाद में पौने 9 लाख का 3100 किलो मिलावटी घी जब्त

 | 
नडियाद में पौने 9 लाख का 3100 किलो मिलावटी घी जब्त


•खाद्य और औषधि विभाग ने की आकस्मिक जांच, 3 नमूने जांच को भेजे

नडियाद, 26 मार्च (हि.स.)। खाद्य और औषधि विभाग ने खेड़ा जिले की नडियाद तहसील के सलुण तलपद के एक गोदाम में छापेमारी कर 3100 किलो संदिग्ध घी जब्त किया है। विभाग ने 03 नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। विभाग के अनुसार घी में बटर ऑयल ओर घी के फ्लेवर मिलावट की आशंका को लेकर कार्रवाई की गई है।

खाद्य और औषधि विभाग के आयुक्त एच जी कोशिया ने बताया कि बुधवार को नडियाद के सलुण तलपद स्थित श्री क्षेम कल्याणी मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट के यहां औचक निरीक्षण किया गया। फर्म के जिम्मेदारी व्यक्ति दिलीपसिंह राउलजी की हाजिरी में गोदाम में मौजूद जत्थे के बारे में पूछताछ की गई। श्री कल्याणी ब्रांड के 15 किलो के डिब्बे में मौजूद घी का नमूना लिया गया। इसके अलावा घी में मिलावट करने के उद्देश्य से रखे गए बटर ऑयल और घी फ्लेवर का भी नमूना लिया गया। विभागीय कार्रवाई में 1500 किलो घी (कीमत 5.25 लाख रुपये), 1600 किलो बटर ऑयल (कीमत 3.5 लाख रुपये) और घी के फ्लेवर (कीमत 3600 रुपये) की एक किलो सामग्री जब्त की गई। कुल मिलाकर 3100 किलो सामग्री जब्त की गई जिसकी कीमत करीब 8.75 लाख रुपये बताई गई। इसके अलावा फर्म का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया। फर्म संचालक पर पूर्व में भी मिलावटी घी बेचने का आरोप लगा था, जिसके लिए उस पर 02 लाख रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय