खारीकट कैनाल पुनर्विकास के दूसरे चरण के लिए 1003 करोड़ रुपये के प्रस्तावाें को मंजूरी

अहमदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महानगर पालिका को खारीकट कैनाल पुनर्विकास के दूसरे के लिए लगभग 1003 करोड़ रुपये के कार्यों की मंजूरी दी है। इस राशि से अहमदाबाद महानगर पालिका स्ट्रेच-1 में एसपी रिंग रोड से नरोड़ा श्मशान गृह, स्ट्रेच-2 में विंझोल वहेळा से घोड़ासर (आवकार हॉल), स्ट्रेच-3 में घोड़ासर (आवकार हॉल) से वटवा गांव और स्ट्रेच-4 तथा स्ट्रेच-5 में वटवा गांव से एसपी रिंग रोड तक मौजूदा कैनाल के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में आरसीसी स्टॉर्म वाटर बॉक्स स्ट्रक्चर, सड़क, फुटपाथ विकास, रिटेनिंग वॉल, जलापूर्ति पाइपलाइन, सिंचाई संरचनाएं, स्टॉर्म वाटर एक्सटेंशन और सीवर सिस्टम आदि कार्यों काे शामिल किया गया है। अहमदाबाद महानगर पालिका के सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिंचाई विभाग की निर्मित खारीकट कैनाल की कुल लंबाई में से चरण-1 में शामिल कार्यों के बाद बाकी बची लंबाई में यानी एसपी रिंग रोड से मुठिया गांव होकर नरोड़ा श्मशान गृह तक तथा विंझोल वहेळा से घोड़ासर आवकार हॉल और वटवा होते हुए एसपी रिंग रोड तक मौजूदा कैनाल अभी खुली स्थिति में है। अहमदाबाद शहर का दायरा बढ़ने से कैनाल के दोनों ओर हुए विकास के कारण कैनाल बेड यानी कैनाल के तल में ठोस कचरे का मिश्रण होने से कैनाल का पानी प्रदूषित हो जाता है। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचने की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, खारीकट कैनाल के दोनों ओर स्थित टीपी (टाउन प्लानिंग) क्षेत्रों के लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन समस्याओं के त्वरित और सुचारू निराकरण के लिए खारीकट कैनाल पुनर्विकास का काम अहमदाबाद महानगर पालिका को सौंपा है। अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से खारीकट कैनाल की कुल लंबाई में से, पहले चरण में नरोड़ा श्मशान गृह से विंझोल वहेळा तक 12.75 किमी की लंबाई में कैनाल पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस उद्देश्य हेतु चरण-1 के लिए आवंटित 1338 करोड़ रुपये में से अब तक 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अब इस खारीकट कैनाल के चरण-1 के अलावा शेष बची लंबाई में फेज-2 के अंतर्गत विभिन्न पांच स्ट्रेचों में मौजूदा कैनाल को पुनर्विकसित करने के कार्यों को मंजूरी दी है। इस उद्देश्य से चरण-2 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की संपूर्ण राशि स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत मंजूर की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय