यमुना एक्सप्रेसवे पर चार दिनों तक 'नो एंट्री'

 | 
ग्रेटर नोएडा - बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन किया जा रहा है , 22 से 24 सितम्बर तक तक रेस का आयोजन किया जायेगा जिसके मद्देनजर यामुना एक्सप्रेसवे पर याताआत को निर्धारित समय के लिए बंद किया जायेगा , इसमें भारी वाहनों का आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। यह एक्सप्रेसवे ११ साल में पहली बार बंद किया जा रहा है , लोगों की सुविधा के लिए अन्य रास्ते खुले रहेंगे एनएच-9, 24,91 से होकर जा सकेंगे। आगरा, मथुरा, लखनऊ और दिल्ली से आने-जाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोक रहेगी.

लोगो के पास मौजूद होंगे वैकल्पिक रास्ते

23 और 24 सितंबर को आगरा से नोएडा आने-जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रयोग करना होगा. मथुरा और अलीगढ़ से नोएडा की तरफ आने वाले वाहन भी एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. आगरा से नोएडा के लिए 12 से सात बजे तक एक्सप्रेसवे बंद रहेगा. जबकि मथुरा में दो बजे के बाद वाहनों को एक्सप्रेसवे पर एंट्री नहीं दी जाएगी.