सगी मौसी के साथ रह रहा इंजीनियरिंग का छात्र, मौसी की मौत के बाद से हुआ लापता
| Jul 12, 2022, 13:50 IST
बीते शनिवार यानी कि 9 जुलाई 2022 की देर रात को ग्रेटर नोएडा में एक युवती का शव बोरे में मिला था. उस दरमियान Bita-2 थाना पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया था कि युवती की पहचान अवनी के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार के साथ ग्रेटर नोएडा के Gama-1 में स्थित एक मकान में रह रही थी. उसी मकान के एक कमरे में एक छात्र भी रहता था, जिसका नाम आशीष रंजन है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से ही आशीष रंजन फरार है. जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया था कि मकानमालिक को छात्र और युवती ने अपने आपको चचेरे भाई-बहन बताया था. इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो अब काफी अहम जानकारी निकलकर सामने आई है.

