फ्लैट खाली नहीं कर रही महिला किराएदार, 2 दिनों से सीढ़ियों पर बैठी बुजुर्ग की हालत बिगड़ी, समर्थन में निकला कैंडल मार्च

 | 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट हाउसिंग सोसाइटी में 2 दिनों से अजीबोगरीब परिस्थिति बनी हुई है. मकान मालिक बुजुर्ग दंपति अपने फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं. किराएदार महिला के कान के ऊपर जू तक नहीं रेंग रहा है. दूसरी तरफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस भी असमंजस की स्थिति में पड़ी हुई है. पुलिस के सामने एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार 2 दिनों से सामान लेकर अपने फ्लैट के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की मंगलवार देर शाम तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिनको तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग दंपति के पक्ष में हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

जानें क्या है, मामला

मीडिया सूत्रों बातचीत के दौरान श्री राधा गार्डन स्काई सोसायटी की निवासी राखी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एक महिला को अपना फ्लैट किराए पर दिया हुआ था. किराएदार का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. राखी ने आगे बताया कि उनके पति सुशील कुमार मुंबई में भारत पैट्रोलियम में सीजीएम पद से रिटायर हुए हैं. अप्रैल में किराएदार महिला को फ्लैट खाली कराने का नोटिस भेजा था, लेकिन फ्लैट खाली नहीं हुआ. नोएडा वापस आना था. हमने महिला से बातचीत की महिला ने एक रूम रहने के लिए देने का वादा किया था. जिसके चलते दंपति सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधा गार्डन स्काई सोसाइटी में अपने फ्लैट पर पहुंचे, जहां महिला ने रूम देना दूर की बात उसने तो दरवाजा तक नहीं खोला.

मंगलवार की शाम बुजुर्ग महिला की हुई, तबीयत खराब

श्री राधा गार्डन स्काई सोसायटी में फ्लैट के बाद बैठे दंपति में से महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. परिजन महिला को यथार्थ अस्पताल लेकर भागे. उनका कहना है कि उनका फ्लैट खाली नहीं किया जा रहा है, जबकि अग्रीमेंट खत्म हो चुका है. कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया की यह मामला किराएदार और मकान मालिक है. पुलिस जबरन मकान खाली नहीं करा सकती. यह मामला सिविल कोर्ट का है.