home page

ओमिक्रोन में शराब पार्टी करते 10 नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, वीजा जांच में जुटी पुलिस

 | 
ओमिक्रोन में शराब पार्टी करते 10 नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, वीजा जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने Sector ओमिक्रोन 1 में छापा मार अवैध रूप से गंजा और शराब की पार्टी करते 10 नाइजीरियन नागरिकों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि मौके वारदात से पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब और अवैध गांजा बरामद हुआ है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि Sector ओमिक्रोन 1 के एक फ्लैट में विदेशी नागरिकों द्वारा अवैध नशीली पदार्थो के साथ पार्टी कर रहे है. सूचना मिलते ही थाना दादरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पार्टी कर रहे 10 नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि मौके वारदात से पुलिस को भारी संख्या में विदेशी शराब और अवैध गांजा बरामद हुआ है.

जाने क्या है, पुलिस का बयान

दादरी थाना इंचार्ज ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अवैध शराब का जखीरा जमा कर रखा था और उनका सेवन करने की बात भी कबूली है. गौरतलब है कि सभी विदेशी नागरिकों का प्रप्रत्र और उनके वीजा की जांच की जा रही है.