Greater Noida में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. Neet की परीक्षा में फेल होने के बाद 20 वर्षीय छात्रा ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया है. ध्यातव्य है कि इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में मातम छा गया है. गुरुवार की सुबह- सुबह हुआ हादसा
मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय छात्रा ने 7वीं मंजिल से कूदकर गुरुवार की सुबह आत्महत्या कर ली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी मौके-वारदात पर बुलाया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा ने Neet की परीक्षा में फेल होने के बाद यह दर्दनाक कदम उठाया है. कुछ समय के दरमियान छात्रा काफी परेशान थी. उसके परिजन ने लगातार उसको समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुरुवार की सुबह छात्रा ने ऊंचाई से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है.