नशे में धुत युवक ने बुधवार की देर रात सेक्टर 126 में राहगीरों को अपनी कार के नीचे दबा दिया. गौरतलब है कि युवक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है, जो दिल्ली का रहने वाला है. हादसे का शिकार हुए लोगों में से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को रात 8:00 बजे की है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ने शराब के नशे में राह चलते युवक पर अपनी कार चढ़ा दी है. आरोपी छात्र राजधानी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की वजह
मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सवार छात्र सेक्टर 126 में न्यूज़ नेशन कंपनी के पास से गुजर रहा था तभी उसने तेज गति से अपनी कार मोड़ दी. जिसकी वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई इस दौरान सड़क पर चल रही राहगीर को गंभीर चोट आ गई. आरोपी छात्र से है, पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान डाक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान लालजी चौहान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला है. जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है.