मौजूदा समय में नाबालिक बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, ग्रेटर नोएडा पुलिस भी ऐसे मामलों के संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज देती है. ऐसे ही ग्रेटर नोएडा के दनकौर और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में गुरुवार को 2 नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आए. किसी दरिंदे ने ट्यूशन पढ़ाते समय तो किसी ने घर में घुसकर बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत की. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. ध्यातव्य है कि दोनों के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जाने, पहला मामला
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में श्याम सिंह यादव एटा निवासी जोकि ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में रहता है. बीते बुधवार को श्याम सिंह यादव ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची के घर गया. जिसके बाद उसने बच्ची के साथ छेड़खानी की. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने नॉलेज पार्क थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके तकाल बाद पुलिस ने पोस्ट को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया. जिसके के पुलिस ने गुरुवार को श्याम सिंह यादव को तुगलपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. जाने, दूसरा मामला
वहीं, दनकौर थाना क्षेत्र में मोहम्मद (19) फरीदाबाद के ग्राम चंद्रपुर निवासी ने एक नाबालिक लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसके तत्काल बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्ट को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. वहीं, बीते गुरुवार को पुलिस ने उसे यमुना एक्सप्रेसवे के सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया.