किसी और से आशिकी करने पर पति ने रोका तो पति को मौत के घाट उतारकर, लाश के साथ किया घिनौना काम

 | 
ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने पति को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पति के हत्या करने की वजह महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बताया गया है. अवैध संबंध की भनक महिला के पति को हुई तो उसने शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति की बहुत बेरहमी से हत्या करने के बाद अपने पति की लाश को वहीं छोड़कर मौके वारदात से फरार हो गई. विदित है कि पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा किया है.

जाने क्या है, पूरा मामला

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ममता नामक महिला अपने पति राजकुमार के साथ सूरजपुर में रहती थी. विदित है कि ममता का आगरा में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जिसकी भनक राजकुमार को लग गई तो उसने शराब पीकर ममता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

हत्या के बाद भी पति के शव के साथ की यह गंदी हरकत

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि बीते 10 अगस्त की रात को राजकुमार ने शराब पीकर अपनी पत्नी ममता को पीटा था. जिसकी वजह से महिला पहले अपने पति के गले में दुपट्टा बांधकर पति को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद अपने पति के सिर को चारपाई से पटक-पटककर खून से लथपथ कर दिया.