ग्रेटर नोएडा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में दिल्ली पुलिस, गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वायड और गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. ध्यातव्य है कि दिल्ली और गुजरात पुलिस ड्रग तस्करों को लेकर Greater Noida पहुंची. उनकी निशानदेही पर शहर के सेक्टर Bita-2 से दो अफगानी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि शहर के गैराज में एक खड़ी कार से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हीरोइन तस्करी करके Greater Noida लाई गई थी. ग्रेटर नोएडा से पकड़ी गई कुल 30 करोड़ रुपये की हेरोइन
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात और दिल्ली पुलिस की टीम कुछ तस्करों को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची. विदित है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस को साथ लेकर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में छापा मारा गया. पुलिस चौकी के दायरे में एक गैराज पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. गैराज में खड़ी कार से 5 किलो हेरोइन का पैकेट सीज किया गया है. इस कार्यवाही के दरमियान Bita-2 कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही. हेरोइन को अफगानिस्तान से ग्रेटर नोएडा लाया गया
ध्यातव्य है कि करीब 30 करोड़ रुपये की यह हेरोइन अफगानिस्तान से ग्रेटर नोएडा लाई गई थी. अब पुलिस इस घटना में नार्को-टेरर कनेक्शन का पता लगाने में पूरी तरह जुटी है. भारत विरोधी ताकतें इस तरह की बड़ी साजिशों को लगातार अंजाम दे रही हैं. जिसमें पाकिस्तान के रास्ते पंजाब और जम्मू-कश्मीर मे हेरोइन की खेप भारत में भेजी जा चुकी हैं. जिनका सुरक्षाबलों ने भी पर्दाफाश किया. अब अफगानिस्तान से पाकिस्तान और गुजरात होते हुए दिल्ली तक नशे की खेप भारत आई है. जिससे पुलिस और इंटेलिजेंस हैरान-परेशान हैं.