ग्रेटर नोएडा में इलाज के दरमियान गर्भवती नगीना की हुई मौत

 | 
ग्रेटर नोएडा में इलाज के दरमियान गर्भवती नगीना की मौत हो गई. गौरतलब है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नगीना के शव को कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विदित है कि इस मामले में अभी तक नगीना के परिवार वालों ने कोई भी शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि अगर परिवार की तरफ से शिकायत दी गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी. मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नगीना को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, विदित है कि वह गर्भवती थी. इलाज के दरमियान नगीना की मौत हो गई है. मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ध्यातव्य है कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं, दनकौर थाना प्रभारी का कहना है कि नगीना के परिवार वालों में से किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. अगर कोई लिखित शिकायत देता है तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.