ग्रेटर नोएडा में गायब हुए बच्चे का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

 | 
ग्रेटर नोएडा में बीते रविवार को 1 साल का बच्चा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. आज सोमवार को 5 साल के मासूम बच्चे का शव दनकौर में ईंट के भट्टे के पास पड़ा हुआ मिला है. गौरतलब है कि इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दे दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

बीते रविवार को घर से गायब हुआ था, मासूम 

दनकौर के थाना प्रभारी ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान बताया कि रविवार की शाम 5 साल में बच्चा जिसका नाम संदीप था, संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया. इस मामले में बच्चे के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. बच्चे की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था. सोमवार की सुबह बच्चे का शव ईट भट्टे के पास मिला था.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गौरतलब है कि इस मामले में परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्राथमिक जांच में बच्चे के शरीर के ऊपर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है.