मंगलवार की सुबह मेरठ के किठौर में एक दिलदहला देने वाली वरदात हुई है. जहां पर एक भांजे ने अपने मौसा की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी भांजा खुद पुलिस थाने पहुंचा और बताया कि उसने अपने मौसा की हत्या कर दी है. इतना सुनते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया. लोकल पुलिस युवक को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. जहां युवक के मौसा का शव चारपाई पर खून में लथपथ पड़ा हुआ मिला. फावड़े से की मौसा की हत्या
नकारी के लिए बता दूं कि आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा भी बरामद किया है. पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हत्यारोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या करने की वजह भी पूछताछ में पुलिस को बताई हैं. विदित है कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सोते हुए बुजुर्ग पर किया फावड़े से वार
मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात को श्योराज अपने रिश्तेदार के घर सोया हुआ था. उसी समय हत्यारोपी अंकुश ने श्योराज पर फावड़े से वार उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारा खुद पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. ध्यातव्य है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया.