ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी आपराधिक खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के परी चौक से एक युवक का अपहरण कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उसके परिजनों से अपहरणकर्ताओं ने ₹5 लाख की फिरौती मांगी है. परिजनों की ओर से मामले की सूचना ग्रेटर नोएडा पुलिस को दी गई. गौरतलब है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. दूसरी तरफ पुलिस युवक को बरामद करने की कोशिशों में जुट गई है. जानकारी के लिए बता दूं कि अपहृत युवक मूल रूप से बिहार का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक बयान का इंतजार है. JDU जिलाध्यक्ष का बेटा है, अपहृत हुआ युवक
मिली जानकारी के अनुसार परी चौक से जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे का अपहरण किया गया है. विदित है कि 5 लाख की फिरौती मांगी गई है. बिहार में बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे दिलवर खान को परी चौक के पास से बदमाशों ने किडनैप किया है. घरवालों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. यह घटना शहर के Sector बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सारे बॉर्डर किए सील
ग्रेटर नोएडा शहर के सारे रास्तों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. विदित है कि शहर के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बैरिकेटिंग करके अभी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. दरअसल, अपहरण करने वालों की लास्ट लोकेशन ग्रेटर नोएडा के एक गांव में मिली है. उसी के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. विदित है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस नहीं चाहती कि अपहरण करने वाले युवक को लेकर शहर से बाहर निकल पाएं.