ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन बिल्डिंग में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से मचा, सनसनी

 | 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी मच गया है. विदित है कि युवक का शव सरिया से बंधे फंदे में लटका हुआ मिला है. ध्यातव्य है कि पुलिस को शक है कि उसने आत्महत्या किया है. वहीं, चर्चा है कि उसकी हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली के प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने दी है.

सरिया से बधे फंदे में लटका मिला युवक का शव

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गौर सिटी के पास जिंदल ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक 30 वर्षीय युवक का शव सरिया से बधे फंदे में लटका हुआ मिला. इस बात की जानकारी पुलिस को वहां मौजूद लोगों ने दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही हैं.

लोगों ने कहा- युवक की हुई है, हुई

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या किया है. फिलहाल पुलिस की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. वहीं, निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या की गई है.