ग्रेटर नोएडा के हाउसिंग सोसाइटी में हुआ, खूनी संघर्ष, एक की मौत

 | 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार को एक बड़ी वारदात हुई. शहर में स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाले 2 मजदूरों के बीच शराब पीने के बाद हल्की सी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट में बदल गई और एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के ऊपर हथौड़े से वार कर दिया। विदित है कि इस घटना में दूसरे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बिसरख पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

बुधवार देर रात 11:30 बजे की है, यह घटना 

विदित है कि इस मामले में सेंट्रल नोएडा की एडिशनल DCP अंकिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपरटेक इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में निर्माण का कार्य चल रहा था. अंकिता शर्मा ने आगे बताया कि इसी फ्लैट में शेरसिंह और समीर मजदूरी का कार्य करते हैं. बीते बुधवार की देर रात कल 11:30 बजे शेर सिंह और समीर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दरमियान दोनों मजदूरों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.