ग्रेटर नोएडा: बदमाशों का पीछा करते समय चौकी इंचार्ज हुए सड़क हादसे का शिकार, हॉस्पिटल में भर्ती

 | 
बीती देर रात को ग्रेटर नोएडा के जगत फॉर्म चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भाग रहे हैं. सूचना मिलने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए जगत फॉर्म चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप उनके पीछे भागने लगे, लेकिन इसी दरमियान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. सूचना मिलने के बाद तत्काल अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. गौरतलब है कि पुलिस ने घायल चौकी इंचार्ज और अन्य लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. चौकी इंचार्ज सड़क हादसे का शिकार हो गए तो बदमाश मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गए.

जाने, कैसे हुआ पूरा हादसा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि बीती रात को करीब 12:00 बजे Bita-2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गामा-2 में एक मकान के सामने से बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से फोन छीन लिया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद जगत फॉर्म चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी राहुल प्रताप अपनी गाड़ी से ही बदमाशों का पीछा कर रहे थे. उसी दरमियान वह सड़क हादसे का शिकार हो गए.

मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हुए बदमाश

पंकज कुमार ने बताया कि चोरो का पीछा करने के दौरान चौकी इंचार्ज की गाड़ी और एक बाइक पर सवार लोगों के बीच टक्कर हुई. जिसमें चौकी प्रभारी और बाइक सवार युवक घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां पर सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है, लेकिन इसी दरमियान मौके का फायदा उठाकर बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश के लिए अब टीम का गठन किया गया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.