अवैध संबंध की वजह से हुई पूजा मौसी की हत्या, शादी होने के बाद भी भांजे के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थी, युवती

 | 
ग्रेटर नोएडा में बीते शनिवार यानी कि 9 जुलाई 2022 की देर रात एक युवती का शव  Bita-2 थाना इलाके में बोरे में मिला था. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक की जांच में जो पता चला है कि शादी होने के बाद महिला अपने भांजे के साथ ग्रेटर नोएडा के Gama-1 में रह रही थी. अभी तक जाँच में जो पता चला है, उसके मुताबिक महिला की हत्या अवैध संबंध की वजह से हुई है. युवती की पहचान अवनी के रूप में हुई है, जो अपने एक रिश्तेदार के साथ ग्रेटर नोएडा के Gama-1 में स्थित एक मकान में रह रही थी. उसी मकान के एक कमरे में एक छात्र भी रहता था, जिसका नाम आशीष रंजन है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से ही आशीष रंजन फरार है. जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया था कि मकानमालिक को छात्र और युवती ने अपने आपको चचेरे भाई-बहन बताया था. इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो अब काफी अहम जानकारी निकलकर सामने आई है.

मकान में विवाहिता मौसी के साथ रहता था, इंजीनियरिंग का छात्र

पुलिस को जांच के दरमियान पता चला है कि छात्र आशीष रंजन ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ उसी मकान में उसकी विवाहिता मौसी रहती थी. वैसे तो दोनों ने मकान मालिक को अपना रिश्ता चचेरे भाई-बहन का बताया था, लेकिन असल में विवाहिता छात्र आशीष रंजन की सगी मौसी थी. जिसका शव बीते 9 जुलाई की देर रात को एक बोरे में मिला था.

सुसाइड नोट छोड़ पुलिस को गुमराह करने की कोशिश 

गौरतलब है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें साफ- साफ लिखा है कि घरेलू विवाद के चलते मैं (अवनी उर्फ पूजा) आत्महत्या कर रही हूं. पुलिस को आशंका है कि सुसाइड नोट के जरिए आरोपी पुलिस को गुमराह करने की फिराक में है. ध्यातव्य है कि पुलिस को एक CCTV फुटेज में मिला है. जिसमें यह बिल्कुल साफ दिखा कि आशीष रंजन एक बोरी को लेकर जा रहा था.