एमिटी यूनिवर्सिटी में दो गुटों में मारपीट कई घायल

 | 
नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर गुटबाजी का मामला सामने आया है. मंगलवार की देर शाम को एमिटी यूनिवर्सिटी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों ने Noida के सेक्टर-126 कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. गौरतलब है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जाने क्या है, पूरा

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर की मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने मीडिया सूत्रों को जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार की देर शाम को Noida के सेक्टर 126 में एमिटी यूनिवर्सिटी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट के दरमियान काफी लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद तत्काल सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके पर देखते ही कुछ लोग वहां से फरार हो गए. विदित है कि इस हादसे में काफी लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

यह कोई पहला मामला नहीं है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ समय के दरमियान एमिटी यूनिवर्सिटी में मारपीट की काफी घटना सामने आ चुकी है. साल 2021 में इस यूनिवर्सिटी के भीतर बहुत भयंकर मारपीट हुई थी. जिसमें काफी लोग गंभीर तरीके से घायल हुए थे.