देश में केंद्र सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है, जो कि छोटी बचत योजना है. विदित है कि यह बालिका योजना साल 2015 में लाॅन्च हुआ था. इस योजना के तहत एक लड़की के माता-पिता (10 साल तक की आयु तक) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में हर माह कम से कम रकम जमा कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं. इस योजना से टैक्स की भी होगी बचत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में आपको न सिर्फ शानदार रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा, बल्कि आप टैक्स की बचत भी कर सकते है. विदित है कि कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एक SSY खाते में ₹1.5 लाख तक आराम से जमा कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत पूरे ₹1.5 लाख के निवेश पर कर छूट का क्लेम भी कर सकता है. जाने, कितना है ब्याज?
Q2FY23 के लिए सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज की दर 7.6 प्रतिशत है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह अभी भी मुद्रास्फीति की औसत दर से काफी ऊपर है. इसलिए, अगर कोई निवेशक ऐसी बचत योजना की तलाश में है जिससे उनकी बिटिया का भविष्य बेहतर हो सके, उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जानकारी के लिए बता बता दें कि इस योजना में जोखिम बिल्कुल भी नहीं है. जाने, कहां खुलवाएं खाता?
जानकारी के लिए बता दूं कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता देश के किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. विदित है कि इस योजना के अनुसार अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है.