home page

नोनी सुरक्षा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन,पात्रता

 | 
नोनी सुरक्षा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन,पात्रता
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है जिसमे से एक योजना का  नाम है नोनी सुरक्षा योजना । छत्तीसगढ़ राज्य की नोनी सुरक्षा योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया गया है। राज्य सरकार की Noni Suraksha Yojana के तहत नवजात बच्चियों के परिवार को लाभ प्रदान किया जायेगा। हर वर्ग के लिए योजनाएं निकालती हैं अर्थात ये कहे कि सरकार जनता की आर्थिक स्थिति देखकर ही देश में योजना को लागू करती हैं ताकि देश में बेरोजगारी कम हो सके सबको योजना का लाभ प्राप्त हो सके। कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाये। साल भर में सरकार कई प्रकार की योजनाएं लाती हैं, ताकि लोग योजना का पूरी तरीके से फायदा उठा सके। और इसमें हर राज्य सरकार अपनी राज्य की जनता के लिए योजना को निकालती हैं। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य यह की गरीब परिवार की बालिकाओं को पढाई-लिखाई तथा भविष्य में कुछ काम करने के लिए आर्थिक सहायता मिल सके।

 छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ की निवर्तमान डॉ रमन सिंह की सरकार के द्वारा गरीब परिवार में जन्म लेने वाली लड़कियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की शुरआत की है। इस योजना के तहत 01अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई बिटिया को राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार की Noni Suraksha Yojana के तहत 12वीं पास कर चुकी 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाको में गरीब माता पिता को बेटियों के भविष्य की रक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा। इस कदम से समाज में लड़की के प्रति सोच को बदलने में मदद मिलेगी साथ ही कन्या भूर्ण हत्या की दर को कम किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार का कार्य किया जायेगा। योजना का नाम : छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना किसके द्वारा आरम्भ की गई : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा लाभार्थी : छत्तीसगढ़ की बालिकाएं पंजीकरण प्रक्रिया : ऑनलाइन उद्देश्य : छत्तीसगढ़ की लड़कियों के सर्वागीण विकास के लिए मदद लाभ : 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद श्रेणी : छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं आधिकारिक वेबसाइट: nonisuraksha.cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के लाभ | CG Noni Suraksha Yojana 2023 :

  1. आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनकी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की लड़कियों के लिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गयी है।
  2. छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत 12वीं पास कर चुकी 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  3.  छत्तीसगढ़ राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार का कार्य भी किया जायेगा।
  4. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की पहल नोनी सुरक्षा योजना 2023 के लांच किये जाने से लड़कियों के उज्जवल भविष्य की राह अब आसान हो जाएगी।
  5. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके इस कदम से समाज में लड़कियों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आएगा और इसके द्वारा ही कन्या भूर्ण हत्या की दर को कम किया जा सकेगा।

नोनी सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र
  2. आय प्रमाण-पत्र
  3. निवास प्रमाण-पत्र
  4. माता-पिता का प्रमाण-पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. बेटी का 12वीं पास सर्टिफिकेट
  8. नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन किया हुआ फॉर्म
  9. एक पासपोर्ट साइज बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा प्रमाण पत्र
  10. बैंक की पासबुक

 योजना  के जरुरी दिशा -निर्देश एवं पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद होना चाहिए।
  • बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 में हुआ है। इसके लिए परिवार को ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय /शासन द्वारा समय -समय पर जारी जन्म प्रमाणपत्र को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • बालिका के माता पिता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • बालिका को गरीबी रेखा से नीच जीवन यापन करने वाले परिवार का होना चाहिए।
  • Noni Suraksha Yojana केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए गरीबी रेखा की सर्वे सूची में परिवार के मुखिया का नाम होना जरूरी है।
  • योजना के माध्यम से यदि किसी परिवार में पहले और दूसरे संतान के रूप में दो बालिकाओं का जन्म हुआ है तो उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि बालक के बाद तीसरी संतान बालिका है तो उसे इसका लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • पहली और दूसरी बालिका होने के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /सरपंच /पार्षद /पंचायत सचिव के द्वारा जारी प्रमाणपत्र को आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करना होगा।
  • परिवार द्वारा दूसरी बालिका की दशा में योजना में आवेदन करने से पहले उस बालिका के माता -पिता को परिवार नियोजन का विकल्प अपनाना होगा।
  • पहली और दूसरी प्रसूति में जन्मी जुड़वा बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  1. अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है और छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://nonisuraksha.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का एक होमपेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  4. यहाँ आपको छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। यहाँ आपको इस फॉर्म में बालिका का नाम तथा अन्य सभी विवरण को भर देना है।
  5. उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् फॉर्म को समिट करना होगा।