home page

छत्तीसगढ़ सरकार की पहल छत्तीसगढ़ कल्चर कनेक्ट योजना (CCY) 2023

 | 
छत्तीसगढ़ सरकार की पहल छत्तीसगढ़ कल्चर कनेक्ट योजना (CCY) 2023
Chhattisgarh Cultural Connect Yojana 2023: हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृतियों का प्रदेश है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी परंपरा अभी भी मौजूद है। यहां की परंपरा एवं शिल्प कला कृतियों को पूरे देश में फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र में छत्तीसगढ़ कल्चर कनेक्ट योजना (CCY) शुरू करने की घोषणा की थी। CG Culture Connect Yojana 2023 के अंतर्गत दूसरे राज्यों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति केंद्र की स्थापना की जाएगी।  इस योजना के तहत छ्त्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति और उनके विरासत के बारे में पूरी जानकारी दिया रहेगा। जिससे छत्तीसगढ़ की कला लोक को दूसरे राज्यों में पहचान मिलेगी और छतीसगढ़ की प्रतिष्ठा में वृधि होगी। 

क्या है? छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना  

छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया तथा इस योजना के लिए  देश के अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को लेटर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने दूसरे मुख्यमंत्रियों को यह अनुरोध किया कि उनके प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं आदिवासी संस्कृति को दिखाने के लिए 2 एकड़ भूमि प्रदान की जाए। इन 2 एकड़ भूमि में छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जाएंगे। यहां पर खुलने वाले छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र में आदिवासी परंपरा, रहन सहन, शिल्प कला आदि छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। Chhattisgarh Cultural Connect Yojana के तहत खुलने वाले केंद्रों में छत्तीसगढ़ी लोगो के निवास की व्यवस्था की जाएगी तथा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दूसरे राज्यों में दिखाए जाएँगे। 

छत्तीसगढ़ कल्चर कनेक्ट योजना का उद्देश्य

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई कल्चरल कनेक्ट योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति को देश के हर एक कोने में पहुंचाया जाए। इस योजना से अप्रत्यक्ष रूप से नवीनतम रोजगार का भी सृजन होगा। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ी आदिवासी शिल्प कला का व्यापार भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल बात यह है कि Cultural Connect Yojana से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थलों से जुड़ी जानकारी देश के अन्य लोग भी जान सकेंगे।

Quick Look – Culture Connect Yojana 2023

योजना का नाम कल्चरल कनेक्ट योजना
शुरू की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा
घोषणा कब हुई वर्ष 2023 बजट सत्र में
राज्य छत्तीसगढ़
उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति का विस्तार करना
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही शुरू की जाएगी
इस योजना के तहत  आदिवासी कला संस्कृति को दिखाए जाएँगे 

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भूमि के लिए किया अनुरोध

 छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दूसरे राज्य में दिखाने के लिए शुरू की गई कल्चरल कनेक्ट योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के अन्य राज्यों के मुखिया को खत लिख कर उन्हें भूमि आवंटित करने की सिफारिश की है।
क्रमांक राज्य मुख्यमंत्री स्थल का विवरण
01 गुजरात भूपेंद्र पटेल गिरनार और सोमनाथ
02 उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा एवं अयोध्या
03 झारखंड हेमंत सोरेन देवघर
04 आंध्र प्रदेश जगनमोहन रेड्डी तिरुपति
05 उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश
06 महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे शिरडी
07 ओडिशा नवीन पटनायक पूरी

कल्चरल कनेक्ट योजना के तहत कब और कैसे खोले जाएंगे छत्तीसगढ़ी संस्कृति केंद्र

 हमने आपको पहले ही बताया कि इस योजना के तहत हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के मुखिया को छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना के बारे में पत्र लिखे गए हैं। अब जैसे ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों का उत्तर मिलता है तब ही हम आपको Chhattisgarh Cultural Connect Yojana Progress के बारे में अधिक जानकारी दे सकेंगे।

छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना हेल्पलाइन नंबर

अभी तक छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना का हेल्प लाइन नम्बर जारी नही किया गया है। इस योजना में अभी इसका हेल्प लाइन नम्बर आने में अभी समय है। Cultural Connect Yojana Chhattisgarh छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना में इस ब्लॉग के ज़रिए हमने आपको पूरी जानकारी दी है। अगर आप इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानना चाहते है तो आप इस वेबसाइट के होम पेज पर Govt Yojana सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।