सरकार की इस योजना से मिलेगा 2 लाख का बीमा कवर जानिए कैसे ? करें ऑनलाइन आवेदन

 | 
 भारत की सरकार ने असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार कामगार पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकृत कामगारों को e-Shram Card प्रदान किये जायेंगे। इस कार्ड पर एक UAN होगा। ई-श्रम कार्ड से कामगारों को क्या लाभ मिलेंगे। यहाँ हम आपको ई-श्रम कार्ड के लाभों के विषय में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएँगे। 

क्या होता है? ई श्रम कार्ड

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा सभी असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को जारी किया जाता है। इसके माध्यम से सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लायी गयी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिलेगा। ई श्रम कार्ड सभी श्रमिकों के लिए एक पहचान पत्र की तरह काम करेगा।जिसमें श्रमिकों की अलग ही पहचान बनेगी ये कार्ड पोर्टल पर उनके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बनाया गया है। और इसी वजह से उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ अपना ई श्रम कार्ड ही दिखाना होगा। ई-श्रम बनाने के लिए सभी योग्यता रखने वाले कामगारों और श्रमिकों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। जैसे कोई भी 16 से 59 वर्ष का असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक इसमें आवेदन कर सकते हैं। जो व्यक्ति स्वयं इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवा सकते वो श्रमिक कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन नि:शुल्क होगा। सभी आवेदकों को इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा – आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता संख्या।

ई-श्रम कार्ड बनवायें के फायदे | e-Shram Card Benefits

  • ई-श्रम कार्ड बनवाने पर आपको 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवर मिलता है।
  • भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकारें जो सरकारी योजनाएं चलाएंगी, उन योजनाओं का सीधा लाभ ई-श्रम कार्ड धारक को मिलेगा।
  • वहीं, भविष्य में श्रम कार्ड को राशन कार्ड को भी जोड़ा जाएगा, जिससे देश में किसी भी राशन की दुकान से आपको राशन मिल सकेगा।
  •  पेंशन जैसी सुविधा मिल सकती है।
  • श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे- मुफ्त साइकिल, बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सिलाई मशीन और आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ भी मिलता है। 
  • मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि प्रदान की जाएगी।

कैसे करें ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको बता दें की उम्मीदवार ई-श्रम कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।
  • इसके अलावा आप सीएससी के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते है।
  • ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण करने के लिए कामगारों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कि- आवेदक का आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आदि। इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
E-Shram Card 2023 2nd Kist – उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य के श्रमिक नागरिकों को ई श्रम कार्ड के अंतर्गत भत्ता राशि प्रदान की जा रही है। इस स्कीम का नाम श्रमिक भरण पोषण योजना है जिसके तहत श्रमिकों को 2 हजार रुपये की भत्ता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि चार माह के आधार पर श्रमिकों को 500 रुपये की राशि के आधार पर वितरित की जाएगी।

E-Shram Card Labour Pension: 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी अब सभी मजदूरों को हर महीने, जाने क्या करना होगा।

E-Shram Card Labour Pension: देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों के लिए शुरू की गयी है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य के साथ E-Shram Card Labour Pension Yojana की शुरुआत की गयी है। केंद्र सरकार का प्रयास है की सभी श्रमिक और मजदूरों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाया जा सके और उनके आर्थिक बोझ को भी कम किया जा सके।जिससे उनकी आर्थिक दशा ठीक हो इसलिए सरकार असंगठित वर्ग से संबंधित श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं को लाती रहती है जिससे उनका निरंतर विकास हो सके। E shram card online apply यदि आप e shram card का online registration करना चाहते है तो इसके लिए हमने e shram card self registration करने का पूरा प्रोसेस step by step बताया है। इसे तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपने श्रमिक कार्ड बना पाएंगे।
  • Step-1 : ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।
  • Step-2 : पोर्टल ओपन करने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार self registration की विंडो खुलेगी।
यदि आप e shram card का online registration करना चाहते है तो इसके लिए हमने e shram card self registration करने का पूरा प्रोसेस step by step बताया है। इसे तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपने श्रमिक कार्ड बना पाएंगे।
  • Step-1 : ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।
  • Step-2 : पोर्टल ओपन करने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार self registration की विंडो खुलेगी।
  • Step-3 : अब आपने जो नंबर डाला उस पर एक otp आया होगा इस otp को enter करके submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Step-4: अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर टाइप करने है और I agree वाले बॉक्स में ✓ करके Submit बटन पर क्लिक करना है ।
  • Step-5 : अब आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी अपने आप आ जाएगी। इसके बाद ये सभी जानकारी step by step भर देनी है।
    • आधार कार्ड
    • आपकी व्यक्तिगत जानकारी
    • पता
    • एजुकेशन क्वालिफिकेशन
    • रोजगार, business और कौशल
    • बैंक डिटेल्स
ई श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड पर है। और अंत में आपको e shram card की pdf को print कर लेना है और लैमिनेट करके आपने पास रख लेना है।