इंडियन आर्मी में SSC के तहत 93 पदों पर शुरू हुआ आवेदन, जाने योग्यता

 | 
इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग ग्रेज्युएटस और भारतीय सशस्त्र बल के रक्षा कर्मियों की विधवाओं समेत अन्य पात्र उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट join indiaarmy.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

निर्धारित पात्रता

जिन उम्मीदवारों ने अपेक्षित इंजीनियरिंग की डिग्री कोर्स पास कर लिया है या फिर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट है वे अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नॉनटेक्निकल स्ट्रीम के लिए भी किसी भी विषय में ग्रेजुएट और तकनीकी के लिए किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में BE/BTech डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं. जिसकी आयु सीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है. जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान रखा गया है.

जाने क्या है, चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी में चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के साथ शार्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू और स्टेज 2 परीक्षा शामिल है. जो भी उम्मीदवार स्टेज टू को क्लियर करेंगे उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. भर्ती से जुड़े अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.