भिलाई स्टील प्लांट में निकली बंपर भर्ती
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों सहित कारखानों और संस्थानों में संचालित अस्पतालों के लिए कई पदों पर वैकेंसी जारी की गई है इस सेल के अस्पतालों में जीडीएमओ विशेषज्ञ सुपर स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चयन किया जाएगा योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2023 को निर्धारित walk-in-interview में उपस्थित हो सकते हैं सेल से जारी की गई जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा जारी किए गए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास डीएम डीएनबी एमबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा फॉर पीजी डिग्री जैसे हायर शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों की आवश्यकता है जिनके पास डिग्री हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2023 को निर्धारित समय पर बीएसपी मेन गेट के पास स्थित एचआरडीसी कार्यालय पहुंचना होगा यहां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में प्रदर्शित आवेदन पत्र में अपनी जानकारी दर्शाते हुए चार हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो ग्राफ और मूल प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ walk-in-interview में भाग ले सकते हैं।