भारत में धर्म परिवर्तन के मामले आए दिन खबरों में बने रहते हैं. धर्म परिवर्तन के इन मामलों में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने से लेकर विवाह के लिए धर्म परिवर्तन कराने का मामला बेहद आम है. भारत में जिस प्रकार जबरन आए दिन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं, हमारे लिए वह एक चिंता का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि विजय नगर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन का संगीन आरोप लगाया गया है. ध्यातव्य है कि इस महिला का आरोप है कि उसका पति जबरन उसे और उसके बच्चों को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहा है. पुलिस नहीं सुन रही, महिला की शिकायत
विजयनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति महिला और बच्चों को जबरन मुस्लिम बनने के लिए मजबूर कर रहा है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह कलक्ट्रेट DM से शिकायत करने पहुंची तो उसे पुलिस वालों ने वहां से भगा दिया. महिला का कहना है कि वह पिछले 6 साल में 50 बार जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट चुकी है. उनका पति आए दिन उनके घर पर पत्थरबाजी कर घर पर कब्जा करने का प्रयास करता है. महिला का जबरन कराया धर्म परिवर्तन
पीड़ित महिला लोकेश देवी का कहना है कि 30 साल पहले उसकी शादी राजेंद्र कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी. जिससे उन्हें 3 बच्चे हुए. इन दोनों का धर्म हिंदू ही था. महिला ने आगे बताया कि 6 साल पहले पति ने मुस्लिम धर्म अपनाकर खुद का नाम रईस मोहम्मद रख लिया. इसके साथ ही उनके बच्चों को भी पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया. बेटी अंजू को अन्नु, बेटा राजीव को वारिज और दामाद को आरिफ बना दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने उन्हें भी लोकेश से सादिया बना दिया और उन्हें तलाक देकर दूसरी महिला से शादी कर ली. विजयनगर स्थित यह घर लोकेश देवी के नाम पर है. पति राजेंद्र आए दिन घर पर पत्थरबाजी करता है और घर पर कब्जा करने का प्रयास करता है.