लोनी थााना क्षेत्र में उस समय बेहद हड़कंप मच गया, जब 2 मंजिला मकान में अचाकन जोरदार तेजी के साथ ब्लॉस्ट हुआ. गौरतलब है कि ब्लॉस्ट होते ही पूरा मकान भरभराकर नीचे गिर गया. इस दरमियान मकान भरभराकर नीचे गिर गया. मकान के अंदर मौजूद 6 लोग नीचे दब गए. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. 2 लोग बेहद गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन, फायर और NDRF की टीम ने बचाव राहत कार्य शुरु किया. मलबे में दबे लोगों को किसी तरफ बाहर निकाला गया. ध्यातव्य है कि घायलों को उपचार के लिए दिल्ली GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है यह घटना गैस लीकेज के वहज से हुई है. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. समय रहते आग पर काबू नहीं पाए जाने से अचानक से सिलेंडर फट गया. बहुत तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंच गई. मलबा हटाकर 3 लोगों के शवों को बाहर निकाला. इसके अलावा हादसे में घायल 3 लोगों को मलबे से निकालकर हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां उपचार के दरमियान 1 की मौत हो गई. गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित बबलू गार्डन में ऑटो मैकेनिक मुनीर का 2 मंजिला मकान है. जिसमे मुनीर की पत्नी, 4 बेटे, 2 बहू और बच्चे रहते हैं. बुधवार को आला सुबह करीब 10 बजे घर की रसोई में खाना बन रहा था. इस हादसे के समय मुनीर और उसका एक बेटा घर से बाहर थे. तभी अचानक से सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई और यह आग पूरे कमरे में फैल गई. जब तक लोग इस आग से बचाव करते, उतनी ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर में तेजी के साथ ब्लॉस्ट हुआ.