पत्नी और बेटी की हत्या कर आरोपी ने दोस्त को फोन कर बताई हत्या की बात, आरोपी हुआ गिरफ्तार

 | 
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में मां-बेटी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है. गौरतलब है कि इन दोनों के शव घर के अंदर मौजूद मिले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में यह बात निकल कर सामने आई है कि पति को भूख लगी थी. भोजन बनने को लेकर पत्नी और पति के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी और बेटी दोनों को मार दिया.

संजय को पत्नी रेखा के चरित्र पर था शक

गाजियाबाद सिहानी गांव में संजय कुमार पाल अपने पिता खेमचंद, पत्नी रेखा पाल (35), बेटा कुणाल पाल (17) और बेटी ताशु (15) के साथ रहता था। मकान के भूतल पर खेमचंद, मकान की पहली मंजिल पर संजय व कुणाल और दूसरी मंजिल पर रेखा, ताशु साथ रहते थे. पति संजय को अपनी पत्नी रेखा के चरित्र पर शक करता था और इसकी वजह से दोनों के बीच विवाद था. इसके चलते ही एक ही मकान में रहते हुए भी परिवार बंट गए थे और संजय और रेखा ने अपनी अलग-अलग रसोई भी कर ली थी. 

बस अड्डे के पास से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने नया बस अड्डा के पास से आरोपी को हिरासत में लिया. गौरतलब है कि आरोपी ने पूछताछ में अपनी पत्नी के खराब चरित्र के बारे में बताया है. SSP मुनिराज का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं. आरोपी संजय पाल को हिरासत में ले लिया गया है. रेखा के स्वजन की तरफ से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.