गाजियाबाद के मसूरी इलाके से दिव्यांग की नाबालिग बेटी को अगवा करने का एक संगीन मामला सामने आ रहा है. गौरतलब है कि आरोपी नाबालिग को अगवा कर उसे बिहार ले गया और जबरन उससे बिहार जाकर शादी भी कर ली. पीड़िता की मां ने गाजियाबाद के थाना मसूरी में आइसक्रीम फैक्ट्री चलाने वाले जाहिद और उसी फैक्ट्री में कार्यरत 2 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सुबह काम पर जाने के बाद वापस घर नहीं लौटी पीड़िता
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नाबालिक उसी आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करती थी. बीते 24 अगस्त को सुबह काम पर जाने के बाद वह शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो जाहिद ने परिवार वालों को दिलासा दिया कि वह बहुत जल्द ही वापस घर लौट आएगी. अगले दिन जब परिवार वालों ने जाहिद से सवाल- जबाव किया तो उसने कहा कि उसने पीड़िता को बिहार भेज दिया है और उसके किसी परिचित ने पीड़िता से शादी कर ली है. झूठा दिलासा देकर कागजात पर लगवाया अंगूठा
इसी बीच पीड़िता के परिवार वालों को एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें किसी व्यक्ति ने उससे कहा, "बिहार के छपरा में आकर अपनी लड़की को ले जाओ" पीड़िता की मां जब बिहार पहुंची तो वहां एक घर में उसकी पीड़िता बंद मिली. आरोपियों द्वारा पीड़िता की मां को शादी के फोटो भी दिखाए गए. उनके आधार कार्ड और फोटो लेकर एक ब्लैंक पेपर पर अंगूठा लगवा लिया गया. जानकारी के लिए बता दूं कि यह सभी कार्य पीड़िता की मां को उसकी बेटी वापस लौटने का झूठा दिलासा देकर किया गया. बाद में उसे पीट कर वहां से भगा दिया गया.