बीते दिनों कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली Sector-4 में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की निर्मम हत्या हुई थी. पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं. कौशांबी पुलिस को मिले सुराग से यह साबित हो रहा है कि मृतक द्वारा गोद ली गई 14 वर्षीय बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. इस बात का अदांजा लगाया जा रहा है कि मृतक 14 वर्षीय बेटी के दोस्ती में बाधा बन रहा था. पुलिस को मिले सुराग के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है. मृतक की पत्नी ने दी इस घटना की सूचना
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि मृतक अनिल सक्सेना की पत्नी पिंकी सक्सेना ने इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को मिले अहम सुराग में मृतक की पत्नी का बयान भी दर्ज किया गया हैं. पिंकी सक्सेना ने गोद ली गई बेटी पर पति की हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है. मृतक अनिल सक्सेना की पत्नी पिंकी सक्सेना के बयान के आधार पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है. जाने क्या है, पूरा मामला
कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली Sector-4 में 58 वर्षीय अनिल सक्सेना अपनी पत्नी पिंकी सक्सेना और गोद ली गई 14 वर्षीय बेटी के साथ रहते थे. विदित है कि पीड़ित बेहद गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. ध्यातव्य है कि उनकी पत्नी दिल्ली के मलेरिया विभाग में तैनात हैं. बीते बृहस्पतिवार को फ्लैट में उनकी हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त उनकी पत्नी अपने कार्यालय गई थीं. उनकी पत्नी ने गोद ली गई 14 वर्षीय बेटी पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है. 14 वर्षीय बच्ची वारदात के बाद से फरार है.