गाजियाबाद में रामलीला के दौरान झूला टूटने से हादसा, दो बच्चों समेत चार लोग घायल

 | 
गाजियाबाद के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार देर रात को झूला टूटने से 2 बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए है. गौरतलब है कि दर्दनाक हादसा होते ही मेले में भगदड़ मच गई. डॉ SP सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है. देखते ही देखते रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को MMG हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज कर छुट्टी दे दी है. मिली खबरों की मानें तो सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दरमियान रात में झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा. ध्यातव्य है कि इस कप में 1 ही परिवार के 4 सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अचानक से अफरा तफरी का माहौल बन गया. समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में खबर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घायलों को MMG हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर SP सिंह की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घायलों में गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और उनकी बेटी आठ वर्षीय अवनी शामिल है.