गाजियाबाद में मांझे की चपेट में आने से CBI अकादमी के सिपाही की कट गई, गर्दन

 | 
चाइनीज मांझे की खरीद और बिक्री पर तमाम रोक लगने के बावजूद भी इसका प्रयोग बंद नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि यह ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है. जहाँ मांझे की चपेट में आने से CBI अकादमी के सिपाही की गर्दन कट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही गौरव के मांझे की चपेट में आने से उनकी गर्दन में बेहद ही गहरा घाव हुआ है. उन्हें लहुलूहान हालत में हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी गर्दन में कुल 20 टांके लगे हैं. ध्यातव्य है कि इस मामले को लेकर विजयनगर थाने में तहरीर दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली और NCR समेत आसपास के इलाके में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इससे पहले अगस्त महीने की 12 तारीख को दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 1 कारोबारी की मांझे की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई थी. विदित है कि कारोबारी घर पर अपनी भांजी से राखी बंधवाकर पत्नी और बेटी के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे.