उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना इलाके में दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड दरोगा कुंवरपाल के बेटे वरुण की पीट-पीटकर हत्या करने का संगीन मामला संज्ञान में आया है. विदित है कि यह घटना देर रात की है. पुलिस के मुताबिक वरुण अपने दोस्तों के साथ एक Hotel पर खाना खाने गया था. जहां पर गाड़ी पार्किंग को लेकर दूसरे युवकों से वरुण का विवाद हो गया. इस पर कहासुनी के बाद मामला बहुत अधिक बढ़ गया. वरुण के घर वालों का आरोप है कि कार सवार युवकों ने वरुण को पीट-पीटकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. जिसका Video वायरल भी हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने वरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. विदित है कि सेवानिवृत्त दरोगा ने टीला मोड़ थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दरोगा के परिवार और रिश्तेदारों ने टीला मोड़ पुलिस थाने का घेराव किया है. पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर को लोनी रोड पर हॉब्स किचन के सामने 2 समूहों के बीच झड़प हो गई. एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति को ईंट से मारा, हॉस्पिटल ले जाते समय दरोगा बेटे की मौत हो गई. इस मामले की पुलिस की 5 टीमें काम कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा.