गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए के हमले से हड़कंप, 6 लोग हुए घायल

 | 
गाजियाबाद कोर्ट में कल तेंदुए ने आतंक मचाते हुए कोर्ट के अंदर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. हमले और भगदड़ की वजह से 6 लोग जख्मी हुए हैं. अचानक से तेंदुआ कोर्ट परिसर में लगी लिफ्ट में जा घुसा था. वकीलों और पैरवी में पहुंचे अन्य लोगों ने खुद को बंद कर तेंदुए से जान बचाई. पुलिस और वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 घंटे तक संयुक्त अभियान चलाया और उसे अंतत: उसे पकड़ लिया गया. तेंदुए के भूतल पर आने पर पुलिस और वन अधिकारियों ने काफी मस्सकत के बाद स्थिति संभाली और बड़ा पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा. गौरतलब है कि वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मेरठ से विशेषज्ञों को बुलाया था. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ लिया गया. कचहरी से लगे वाणिज्य कर और कलेक्ट्रेट में कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने खुद को अंदर बंद कर लिया. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बुधवार शाम करीब 4 बजे तेंदुआ अदालत परिसर में घुसा और उसने लोगों को देखते ही हमलावर हो गया. तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति महिला और एक वकील समेत कुल 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय और सर्वोदय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. इन घायलों में पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं. मिली सूचना के अनुसार तेंदुए के हमले के बाद अदालत परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई और पूरा परिसर खाली हो गया. इतना ही नहीं अदालतों के दरवाजे एवं वकीलों के चैंबर भी सुरक्षा कारणों की वजह से से बंद कर दिए गए. आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कचहरी परिसर में घुसे तेंदुए का Video सोशल मीडिया पर साझा हो रहा था.