गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के खोड़ा स्थित प्रताप विहार कालोनी में बीते रविवार देर रात छज्जा गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने मामले की पुलिस से शिकायत नहीं की है. इस घटना के समय बच्चे के स्वजन दुर्गा पंडाल सजा रहे थे. हादसा हो जाने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया. Noida के अस्पताल में तोड़ा दम
गौरतलब है कि प्रताप विहार में ललित परिवार के साथ रहते हैं। बीते रविवार देर रात करीब 10 बजे वह परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों के साथ मिलकर अपने मोहल्ले के गली में दुर्गा पूजा का पंडाल लगाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दरमियान अचानक उनके मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया. उनका करीब 5 साल का बेटा लक्ष्य उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे Noida के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात करीब 12 बजे मासूम बच्चे की मौत हो गई. मोहल्ले में दुर्गा पंडाल सजाने की तैयारी चल रही थी
विदित है कि प्रताप विहार के लोगों में नवरात्र को लेकर उत्साह था. मिली जानकारी के अनुसार गली में दुर्गा पंडाल सजाने की तैयारी चल रही थी. अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.