गाजियाबाद की Aditya Word City की लक्जुरिया एस्टेट सोसायटी में बीते 13 अगस्त की शाम विकास त्यागी के पालतू कुत्ते (रोड व्हीलर) ने हेमंत मेहरा और उनके कुत्ते पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान हेमंत अपने कुत्ते को घर के बाहर घूमा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार विकास त्यागी के कुत्ते ने हेमंत का दायां पैर पकड़ लिया और 100 मीटर तक उसको घसीटते हुए ले गया. हेमंत ने अपने बचाव में कुत्ते के मुंह पर घूंसे बजाए तब जाकर उसने उनका पैर छोड़ा. विदित है कि हेमंत को पैर की सर्जरी करानी पड़ी. इस मामले में हेमंत ने कविनगर थाने में तहरीर दी है. जानकारी के लिए बता दूं कि हेमंत मेहरा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. हेमंत का कहना है कि वह सोसायटी के बाहर अपने पालतू कुत्ते को घूमा रहे थे। उसी दरमियान विकास के बच्चे अपने कुत्ते को बिना पट्टे के बाहर घूमा रहे थे तो उन्होंने उनसे बांधकर घूमाने के लिए कहा, लेकिन बच्चे तब भी नहीं माने. कुछ ही देर बाद उनके कुत्ते ने उनपर और उनके कुत्ते पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे उनके पैर में बहुत गहरा जख्म हो गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने इसकी न शिकायत विकास त्यागी से की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि जिंदा हो मरे तो नहीं, फालतू में बवाल मत करो. पीड़ित ने कई बार काटे थाने चौकी के चक्कर से
मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान हेमंत ने बताया कि जिस दिन घटना हुई उस दिन वह अपने घर पर अकेले थे. उनके पिता कही गए हुए थे. घटना के अगले दिन उन्होंने 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब उनके परिवार वाले वापस लौटे तो उन्होंने लाल कुआं चौकी के प्रभारी को भी इस घटना की सूचना दी, लेकिन चौकी प्रभारी ने मसूरी थाने का मामला बताकर पीड़ित परिवार को लौटा दिया. वहां से पीड़ित परिवार को कविनगर थाने भेज दिया. कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.